मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के तत्वावधान में 30 मई को जंक्शन पर गेटमीटिंग और प्रदर्शन होगा। इसको लेकर एसोसिएशन ने स्टेशन प्रबंधक को पत्र देकर सूचना दी है। बताया है कि बीते दिन लोको पायलट अखिलेश कुमार सिंह से निर्धारित ड्यूटी से काफी अधिक समय तक कार्य लेने से उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी। परिचालन विभाग के एकतरफा आदेश से यह स्थिति उत्पन्न हुई। इससे रेलवे के सुरक्षा व संरक्षा से भी खिलवाड़ हो सकता था। इसकी जानकारी एसोसिएशन के शाखा सचिव बिरझन चौधरी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इससे पूर्व एसोसिएशन ने कार्यकारिणी की बैठक भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...