मुंगेर, अप्रैल 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के संयुक्त आह्वान पर सोमवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), ओपन लाइन जमालपुर की ओर से स्थानीय जमालपुर स्टेशन परिसर स्थित संयुक्त चालक लॉबी जमालपुर में धरना, प्रदर्शन कर मल्टी डिसीप्लिनरी कमिटी के सिफारिश के विरोध में प्रोटेस्ट डे मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष बृज गोपाल ने की, तथा संचालन शाखा सचिव शिवदयाल मंडल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संगठन सचिव सत्यजीत कुमार थे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा एंटी रनिंग स्टाफ पॉलिसी लाना है। इसका विरोध पूरे भारतवर्ष में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के द्वारा किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के फेडरेशन से बिना वार्ता किए ...