साहिबगंज, अगस्त 26 -- रनिंग स्टॉफों को ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर-पोस्टिंग करने की मांग पर प्रदर्शन साहिबगंज। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के आह्वान पर साहिबगंज स्थित क्रूबुकिंग लॉबी में सोमवार को रेलवे रनिंग स्टॉफों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के जरिए रेलकर्मियों ने क्रू बुकिंग लॉबी व संबंधित रेल अधिकारी पर कई आरोप लगाते उसका निश्चित समाधान करने की मांग की। इनका कहना था कि लॉबी में गलत तरीके से बिना ऑन रिक्वेस्ट क्लियर किए सीधे नवनियुक्त सहायक लोको पायलट को जमालपुर व भागलपुर ट्रांसफर किया जा रहा है। जबकि इसे सालों से रेलवे का नियम व परंपरा के अनुसार ऑन रिक्वेस्ट क्लियर किया जाता है। सहायक लोको पायलट को डिवीजन में वरीयता के आधार पर ऑन रिक्वेस्ट क्लियर करना चाहिए। रेल कर्मियों ने कहा कि अगर इस प्रकिया में सुधार नहीं होता है तो प...