भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। लोको रनिंग रूम में एक दिवसीय कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से की गई। प्रशिक्षण वेलफेयर इंस्पेक्टर पकंज कुमार के द्वारा ऑनलाइन दिया जा रहा था। प्रथम चरण में रनिंग स्टाफ को दिया जा रहा है। इसके बाद अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि एक सरकारी पहल है। जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की कार्यक्षमता में सुधार करना और सेवा भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में कर्मयोग का दर्शन, आधुनिक समाज में इसका महत्व, निःस्वार्थ सेवा के माध्यम से नेतृत्व विकास, सतत विकास, सामाजिक कल्याण और प्रभावी जनसेवा व संवाद कौशल जैसे मुख्य विषय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...