सहारनपुर, नवम्बर 17 -- सोमवार को एआईआरएफ/एनआरएमयू द्वारा केंद्रीय आवाहन पर रनिंग स्टाफ ने किलोमीटर भत्ता 25% बढ़ाने की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और मांग नहीं माने जाने पर चक्का जाम का ऐलान किया गया। रेलवे स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि जनवरी 2024 में महंगाई भत्ता 50% पार होने पर सभी विभागों के भत्ते 25% बढ़ाए गए, लेकिन रनिंग स्टाफ का किलोमीटर भत्ता पिछले 20 महीनों से नहीं बढ़ाया गया, जबकि यह मुद्दा एनआरएमयू और एआईएलआरएसए कई बार उठा चुकी हैं। स्टाफ का कहना है कि उनकी ड्यूटी बेहद कठिन और अनिश्चित होती है। गर्मी, सर्दी, बरसात, धुंध और प्रतिकूल परिस्थितियों में घर से दूर रहकर वे रेलवे संचालन की रीढ़ की तरह काम करते हैं। किलोमीटर भत्ता उनके लिए किसी सुविधा का नहीं, बल्कि कठिनाइयों के मुआव...