चक्रधरपुर, मई 8 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे बोर्ड और एनएफआईआर का 6 और 7 मई को दिल्ली के रेल भवन में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय पीएनएम बैठक में रेल कर्मचारियों के कई लंबित अहम मुद्दों को एनएफआईआर के महासचिव डा. एन राघवैया ने बोर्ड के सामने रखा है। 6 मई को आजोजित हुए बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस (चक्रधरपुर रेल मंडल) के महासचिव एस आर मिश्रा, जोनल सचिव शशि मिश्रा और आद्रा रेल मंडल के दिनेश कुमार ने रेलवे बोर्ड के चेयरमेन सतीश कुमार के सामने कर्मचारियों के हित में कई मुद्दों को बोर्ड के समक्ष रखा। डा. राघवैया ने रेलवे कर्मचारियों के साल भर से उठाए जा रहे मुख्य मुद्दों में से रनिंग कर्मचारियों से सबंधित समस्या, टेक्नीशियन एवं सिगनल विभाग से सबंधित समस्याओं को बोर्ड के सामने रखा। वहीं मेंस कांग्रेस के जोनल सचिव शशि रंजन मिश्रा न...