लखनऊ, अप्रैल 14 -- आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे की एलडी कॉलोनी (रनिंग शेड कॉलोनी) के जर्जर आवासों को रेलवे ध्वस्त करेगा। यहां नए सामुदायिक केंद्र, पार्क सहित कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। रेलवे ने जर्जर आवासों को तोड़ने के लिए 35 आवंटियों को नोटिस थमाया है। इससे कॉलोनी में रह रहे रेल कर्मचारी व उनके परिवार वाले काफी परेशान हैं। उन्होंने सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद संध्या मिश्रा के नेतृत्व में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा से उनके आवास पर मुलाकात की। साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक ज्ञापन भी दिया। इस पर संगठन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने रेल कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि न तो एलडी कॉलोनी टूटेगी और न रेल कर्मचारियों को आवासविहीन किया जाएगा। पुरानी एवं जर्जर कॉलोनी की जगह आधुनिक सुविधाओ...