प्रयागराज, मई 3 -- एनसीआर के मंडल सभागार में 'संरक्षित संचालन में रनिंग परिवार की भागीदारी शीर्षक के तहत परिवार संरक्षा संगोष्ठी हुई। इसमें उत्तर मध्य रेलवे के 25 मुख्य लोको निरीक्षक, 75 रनिंग परिवार के सदस्यों के साथ साथ झांसी, आगरा के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। रनिंग कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान लाइन पर आ रही समस्याओं का मंचन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया और उसके निराकरण के लिए शीघ्र कदम उठाने का आग्रह किया। इससे पूर्व संगोष्ठी का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन कर प्रारंभ किया गया। रनिंग कर्मियों की गणेश वंदना, नुक्कड़ नाटक, कराटे प्रदर्शन चलचित्र एवं स्वच्छ रहे गंगा, कृष्ण सुदामा मिलन आदि लघु नृत्य नाटिका की प्रस्तुति अद्भुत रही। इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ. कमलेश तिवारी ने परिवार को तराजू के दो पलड़े का उदाहरण देकर आपसी सामंजस्य को बनाये रखने क...