पीलीभीत, जुलाई 24 -- पीलीभीत। इज्जतनगर रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार निरीक्षण यान से शाहजहांपुर और उसके बाद पीलीभीत रेलवे स्टेशन पहुंचे। पीलीभीत की तरफ से शाहजहांपुर को जाने आने वाली ट्रेनों के लोको पायलट और गार्ड (रनिंग स्टाफ) को रनिंग रूम के जरिए आरामदायक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। जर्जर फर्नीचर दरवाजे और खिड़की को सही कराने के निर्देश दिए। बुधवार को एडीआरएम ने परख निरीक्षण यान के जरिए शाहजहांपुर में पीलीभीत साइट के रिले रूम का निरीक्षण किया। वहां पर मिली व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही वहां से वापसी कर रास्ते में स्टेशनों और रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। रेलवे पटरियों पर हो रहे कार्य व की जा रही मानसून निगरानी को लेकर साथ में मौजूद मंडलीय अधिकारियों संग विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए। वापसी में पीलीभीत आकर स्टेशन ...