बागपत, नवम्बर 29 -- बड़ौत। श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छपरौली में राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का लोकार्पण किया। इस दौरान जयंत चौधरी ने ट्रैक पर युवाओं के साथ दौड़ भी लगाई। सांसद निधि से 82 लाख रुपये की लागत से तैयार 200 मीटर का अत्याधुनिक पीयू स्प्रे कोट रनिंग ट्रैक क्षेत्र के युवाओं व खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात है। इस ट्रैक के उद्घाटन के बाद जयंत चौधरी स्वयं भी युवाओं और कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक पर दौड़ते नजर आए। उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि नियमित अभ्यास से ही उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ और वेस्ट यूपी में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ उपयुक्त सुविधाओं और मंच की है। उन्होंने कहा कि स्पोटर्स ऐज मेरठ ...