मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- रेलवे में मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू किए जाने का विरोध हो रहा है। सोमवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेल कर्मियों ने विरोध जताया। फेडरेशन की अपील पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन(नरमू)के कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर लोको लॉबी पर धरना दे दिया। रेल कर्मियो ने कमेटी की रिपोर्ट पर एतराज जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय रेलवे में रनिंग कर्मियों की सुविधाओं की अनदेखी को लेकर रेलकर्मियों का तेवर तल्ख है। मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की रनिंग कर्मियों की सुविधाओं को नजरअंदाज किए जाने को लेकर सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया। एआईआरएफ ने कमेटी की रिपोर्ट को रनिंग स्टाफ विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू किए जाने पर आपत्ति जताई है। कमेटी की सिफारिशों क...