अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या,संवाददाता। बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र की कुछ सड़कों का हाल बयां करने लायक नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश सड़के गड्ढों में बदल गई हैं जो कीचड़ व पानी से लबालब भरी हुई हैं। कुछ यही हाल रनापुर से कदमपुर को जाने वाली सड़क का है। विकासखंड हैरिंग्टनगंज क्षेत्र स्थित रनापुर से हैरिंग्टनगंज को जोड़ने वाली लगभग 3 किलोमीटर लंबी सड़क जगह-जगह जर्जर हो गई है। यह सड़क मसाढा झील से होते हुए कदनपुर के ठाकुर का पुरवा,देवी का पुरवा,जोगियापुर,नेतिन का पुरवा होते हुए खोंझिया गांव को जोड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन दो से ढाई हजार लोगों का आवागमन होता है। इतना महत्वपूर्ण मार्ग होते हुए भी जन प्रतिनिधियों,जिम्मेदार अधिकारियों की उपेक्षा शिकार बना हुआ है। ग्रामीण राम सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो ...