जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जमशेदपुर। टाटा अल्ट्रा मैराथन दौड़ 2026 के प्रमोशन के लिए रनस्केप्स 2.0 एपिसोड-3 लॉन्च किया गया। इसमें जमशेदपुर रनजीनियर्स टीम के धावकों को बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ। पिछले दिनों शूटिंग के लिए टीम कोलकाता से जमशेदपुर आई थी। शहर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जुबली पार्क, कदमा, सोनारी, साकची, बिष्टूपुर, डोबो, मैरीन ड्राइव आदि दर्जन भर क्षेत्रों में शूटिंग की गई। इसमें जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के धावकों समेत एक अन्य ग्रुप के धावकों पर रनस्केप्स-2 , एपिसोड-3 शूट किया गया। टाटा अल्ट्रा मैराथन में अबतक तीन बार भाग ले चुके जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के अरूपानंद महतो उर्फ गुरुजी ने बताया कि टाटा अल्ट्रा मैराथन का आयोजन लोनावाला की ऊंची चोटी पर मध्यरात्रि को होता है। वहीं, 35 किमी का मैराथन तड़के 2.30 बजे तथा 50 किमी मैरा...