गोड्डा, जून 26 -- बसंतराय, प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बेल्डीहा पंचायत के रनसी गांव में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक गोपीचक के शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार एवं जिप सदस्य अरसद वहाब तथा आरिफ उस्मानी के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्धाटन फीता काटकर किया। मौके पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से आम लोगों को बैंकिंग सेवा से बेहतर लाभ मिल सकेगा। जहां यह केंद्र स्थापित हुआ है वहां से गोपिचक शाखा की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है ,यहां से ग्राहकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब ग्राहक कम समय में पैसा का लेनदेन भी कर सकते हैं। शाखा प्रबंधक ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री किसान ...