दरभंगा, अप्रैल 26 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए रनवे वस्तिार के लिए मांगी गई अतिरक्ति 90 एकड़ भूमि के अधग्रिहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रनवे वस्तिार के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने बिहार सरकार से 90 एकड़ जमीन मांगी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने 245 करोड़ की राशि जिला प्रशासन को हस्तांतरित कर दी है। इस सिलसिले में मुख्य सचिव ने बीते 24 अप्रैल को केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय के सचिव को जानकारी देते हुए दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में तब्दील करने की कार्रवाई तेज करने का अनुरोध किया है। पत्र में मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया में बिहार सरकार हर जरूरी सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने सितंबर 2024 में दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लि...