पटना, जून 14 -- पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए शनिवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने फुलवारीशरीफ रेलवे गुमटी, चिड़ियाघर, पटेल गोलंबर आदि का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से रनवे विस्तार के लिए जमीन की मांग की गई है। एयरपोर्ट प्रशासन को कहां जमीन उपलब्ध कराई जा सकती है इसकी संभावनाओं को देखते हुए डीएम ने एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े अधिकारियों से भी बातचीत की। मौके पर वायुयान संगठन निदेशालय के निदेशक सह मंत्रीमंडल सचिवालय के विशेष सचिव रामचंद्र देवरे भी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जो प्रस्ताव दिया गया है उस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। सोमवार को इस विषय पर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एयरपोर्ट पर्यावरण और सुरक्षा समिति की बैठक होने वाली है। इसमें इन बिंदुओं पर विचार किया जाएगा...