नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर किए गए पोस्ट के बाद विमानों की उड़ान में हो रही देरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि हवा की दिशा में हो रहे बदलाव और रनवे पर चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से पिछले कुछ दिनों से यह परेशानी हो रही है। सूत्रों ने बताया कि रनवे संख्या 28/10 पर अप्रैल के पहले सप्ताह में मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों, डीजीसीए, एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) आदि एजेंसियों से सहमति ली गई है। इसके साथ ही हवा के पूर्व व्यवहार का अध्ययन भी किया गया था। एनएच-48 की तरफ से उतने वाली विमनों के लिए यह रनवे 28 कहलाता है, जबकि द्वारका की तरफ से उतरने पर यह रनवे 10 कहलाता है। इसलिए इस रनवे को 28/...