वाराणसी, जुलाई 26 -- बाबतपुर। वाराणसी आने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान को तकनीकी टेस्टिंग के नाम पर मुंबई में रनवे पर घंटों खड़ा रखने पर शनिवार देर शाम यात्रियों ने हंगामा किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मुंबई के एयरपोर्ट पर आक्रोशित यात्रियों का सवाल था कि विमान की टेस्टिंग कब तक चलेगी। यह वाराणसी कब पहुंचेगा। इस संबंध में एयरपोर्ट अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...