बोकारो, मई 15 -- सेक्टर 4 स्थित रनवे एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने 10वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन किया है। रनवे एकेडमी के युवराज चटर्जी को 98%, समृद्धि सिंह 96%, सृष्टि मिश्रा 95%, नवनीत सिंह 92%, अदिति झा 91% सहित अन्य कई छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर सिप्पु सिंह ने खुशी जताई। कहा कि एकेडमी का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ मोटिवेशन भी दिया जाता है। ताकि बच्चों के प्रदर्शन में सुधार लाया जा सके। इस बार भी छात्रों ने अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाया है। छात्रों के अच्छे परिणाम में रनवे एकेडमी के शिक्षको के साथ-साथ छात्र व अभिभावको का भी अहम योगदान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...