सोनभद्र, जून 29 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थानान्तर्गत रनटोला रेलवे स्टेशन के पास रविवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को रेलवे पुलिस को सौंप दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला गांव निवासी 28 वर्षीय अनीता की शादी करीब दस साल पहले अनपरा थाना क्षेत्र के मेड़रदह गांव निवासी सुदामा के साथ हुई थी। पति से अनबन होने से बीते कुछ साल से वह अपने मायके रनटोला में रहती थी। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने की भी आदि थी। शनिवार की रात में खाना खाने के बाद रेलवे स्टेशन तरफ गई हुई थी। रात में शराब के नशे में प्लेटफार्म से चार फिट नीचे गिर गई। रात में उसे किसी ने देखा नहीं। चोट लगने के कारण बेहोशी की हालत में वह प...