बांदा, दिसम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता जिलाधिकारी जे. रीभा ने पर्यटन विभाग के अंतर्गत रनगढ़ किले में निर्माणाधीन रिवरफ्रंट के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्य बंद पाया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था उ.प्र.पर्यटन विकास निगम निगम, लखनऊ के संबंधित अवर अभियंता ने बताया कि पायलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि मैन पावर बढ़ाकर कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण करायें। उन्होंने कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...