जमुई, अप्रैल 12 -- झाझा । निज संवाददाता यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के नजरिए से बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा रेलखंड के कोटारलिया स्टेशन पर चौथी लाईन की कमीशनिंग हेतु 11 से 18 अप्रैल,25 तक प्रीएनआई तथा 19 से 23 अप्रैल,25 तक एनआई कार्य को ले 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। पूमरे के सीपीआरओ के अनुसार उक्त का विवरण निम्नानुसार है। परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें: 1.गाड़ी सं.17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11,15,18,22 एवं 25 अप्रैल, 2025 को 2.गाड़ी सं.17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 12,15,19 एवं 22 अप्रैल,2025 को 3.गाड़ी सं.22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 एवं 18 अप्रैल,2025 को 4.गाड़ी सं.22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 एवं 20 अप्रैल,2025 को

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...