चक्रधरपुर, दिसम्बर 25 -- चक्रधरपुर। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने रेल मंत्री को एक मांगपत्र सौंप कर दक्षिण पूर्व रेलवे में दो और तीन जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए 18 मेमू ट्रेनों को रद्द करने के आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेमू ट्रेनों पर गरीब, मजदूर, किसान एवं विद्यार्थी आवागमन करते हैं। मेमू ट्रेन उनका जीवन रेखा है, लेकिन इन ट्रेनों के बंद होने से उनकी जिंदगी ठहर जायेगा और लोगों को परेशानी होगी। इसे ध्यान में रखते हुये रेलवे द्वारा दो और तीन जनवरी से 18 मेमू ट्रेनों को अनिश्चितकालीन रद्द करने का जो निर्णय लिया गया है, उस पुनर्विचार किया जाय और इन ट्रेनों का परिचालन जारी रखा, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...