बदायूं, मई 1 -- स्थानीय मैदान में जय बजरंगी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के तत्वावधान में सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व ग्राम प्रधान भूरे सिंह यादव ने फीता काटकर किया। जरीफनगर क्षेत्र के गांव रदनौल अजीजपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्र की दर्जनों टीम ने भाग लिया। रदनौल अजीजपुर में चल रहे टूर्नामेंट में पहले दिन पहला मैच रसूलपुर कलां एवं रदनौल अजीजपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें रदनौल अजीजपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के फैसला लिया। रसूलपुर कलां ने 106 रनों का लक्ष्य रखा। रदनौल अजीजपुर की टीम के कप्तान प्रशांत कुमार व रमेश ने पहले विकेट पर पहले ऑवर में 11 रन दिये। दूसरे ऑवर में रमेश आउट हो गये। इसके बाद हसन और प्रशांत कुमार ने टीम को संभाला और 65 रन की ...