पाकुड़, जुलाई 4 -- महेशपुर। एसं एसडीपीओ विजय कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने बताया कि आगामी घूमती रथ एवं मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद है। सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर बनी हुई है। किसी के भी द्वारा अगर माहौल बिगड़ने का कोशिश किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद है। उन्होंने क्षेत्र के सभी मस्जिद एवं मंदिरों में संबंधित कमेटी के सदस्य से सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दि...