घाटशिला, जून 24 -- बहरागोड़ा।मंगलवार को बहरागोड़ा थाना में रथ यात्रा व मोहर्रम को लेकर डीसीएलआर नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार कुजूर ,थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने रथ यात्रा तथा मोहर्रम के लेकर सरकारी गाइडलाइंस के नियमों का पालन के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों के बीच रखा गया। साथ ही शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रशासनिक पदाधिकारी के समक्ष सड़क व बिजली समस्याओं का निदान करने की मांग की गई। जिस पर अमल कहते हुए पदाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्वपन कुमार महतो, आदित्य प्रधान ,तपन कुमार ओझा,तरुण कुमार मिश्रा, मिंटू पाल, सुमित माईती, परवेज आलम, मालती सिंह, पानसोरी हंसदा, मदन मन्...