हरदोई, नवम्बर 22 -- सुरसा। शांतिकुंज हरिद्वार से संचालित ज्योति कलश रथ यात्रा शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्वामी रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज मलिहामऊ पहुंची। रथ यात्रा के विद्यालय परिसर में प्रवेश करते ही छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पूरे कैंपस में आध्यात्मिक ऊर्जा और उल्लास का माहौल व्याप्त हो गया। रथ यात्रा दल के सदस्यों ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, आध्यात्मिक जागरण और संस्कारयुक्त जीवन के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक चिंतन, अनुशासन और आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की थी। प्रधानाचार्य रवि नारायण मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नैतिक मज...