नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा। सेक्टर-27 स्थित श्री दिगंबर जैन बड़े मंदिर से शुक्रवार को रथ यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही जैन समाज का तीन दिवसीय पर्व शुरू हो गया। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सुबोध जैन ने बताया कि मंदिर में 44 वां समोशरण महामंडल विधान का कार्यक्रम आचार्य सौभाग्य सागर महाराज सानिध्य में शुरू हो रहा है। मंदिर से शुक्रवार सुबह रथ यात्रा शुरू हुई। रथ यात्रा सेक्टर-19 समेत अन्य सेक्टर से होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त हुई। इसके बाद ध्वजा रोहण हुआ। इसके बाद पूजा-पाठ किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पवन जैन, सचिव अजय जैन, सीपी जैन, केके जैन, राजीव जैन, पारस मणि जैन व प्रदीप जैन आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...