धनबाद, जून 18 -- धनबाद। जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून को है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पूरे शहर भर में धूम-धाम से रथ यात्रा निकाली जाएगी। विभिन्न मंदिर कमिटी इसकी तैयारी में जुटी है। कहीं भगवान जगन्नाथ हाइड्रोलिक रथ से निकलेंगे तो कहीं पांरपरिक लड़की के रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। शहर में सबसे बड़ा रथ यात्रा इस्कान धनबाद की ओर से निकाली जाती है। वहीं सबसे पुराने व पुरी की तर्ज पर पारंपरिक रथ यात्रा धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकाली जाती है। इसके साथ-साथ शहर के मनईटांड़, कुसुम विहार, हीरापुर हरि मंदिर सहित अन्य स्थानों से जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस्कॉन करेगा दो दिवसिय रथ यात्रा महोत्सव : इस्कॉन धनबाद की ओर से दो दिवसिय रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। धैया शाखा ये जुड़े सदस्यों ने बताया कि इस बार पहले की तरह भ...