रांची, जून 22 -- रांची, संवाददाता। जगन्नाथपुर में रथयात्रा मेले की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने रविवार को जायजा लिया। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा समेत अन्य अफसरों के साथ पहुंचे डीसी ने मंदिर से मौसीबाड़ी तक रथ मार्ग का निरीक्षण करके श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। वहीं, एसएसपी ने दुकानदारों को तय स्थान तक ही दुकानें लगाने को कहा। इस बीच बैठक में मंदिर समिति के पदाधिकारी, पुलिस, नगर निगम, ट्रैफिक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में 24 घंटे बिजली, चलंत शौचालय, पेयजल, अग्निशमन और एंबुलेंस जैसी जरूरी सुविधाएं दी जाएं। आयोजन में सभी से सहयोग की अपील डीसी ने कहा की जगन्नाथपुर रथ यात्रा न केवल रांची बल्कि पूरे झारखंड के...