रांची, जून 30 -- रांची। प्रमुख संवाददाता धुर्वा थाने की पुलिस ने जगन्नाथपुर रथ मेला परिसर में पॉकेटमारी व मोबाइल चुराने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल जाने वाले आरोपी का नाम विनोद साहनी है और वह बिहार के खगड़िया का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, नगदी रुपए व मोबाइल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को रथ मेला परिसर में गश्ती के दौरान होटल में एक युवक के संदिग्ध होने की खबर मिली। जिसके बाद धुर्वा थानेदार विमल किंडो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से कई आधार कार्ड, पर्स, मोबाइल आदि बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने की नियत से मेले में घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...