मथुरा, जून 29 -- पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि शनिवार को पुष्य नक्षत्र आने के बाद मंदिर में रथ यात्रा महोत्सव हुआ। इस महोत्सव की पहली झांकी प्रातः काल 10:00 बजे खुली। मान्यताओं के अनुसार भगवान जगन्नाथ बलदेव जी और सुभद्रा तीनों रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए गए और इस भावना से आज ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज मंदिर के जगमोहन में रथ में विराजमान होकर निकले और उन्होंने नगर भ्रमण की भावना से भ्रमण किया। इस अवसर पर ठाकुर जी का विशेष प्रसाद आम-जामुन और घोड़े के लिए चने की दाल का लगाया गया। 10:00 बजे के बाद रथ यात्रा की दूसरी झांकी और तीसरी झांकी खुली और 1:30 बजे से 2:30 बजे तक 1 घंटे चौथी झांकी के दर्शन दर्शनार्थियों को हुए। पुष्टिमार्ग संप्रदाय एक ऐसा संप्रदाय है, जह...