गढ़वा, अप्रैल 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। श्रीरामनवमी पूजा महासमिति जनरल की ओर से रथ झांकी और जुलूस में बेहतर करने वाले समिति को पुरस्कृत किया गया। समिति की ओर से निर्णायक मंडली का गठन किया गया था। उसमें गढ़वा के अंचल अधिकारी मोहम्मद शफी आलम, मुरली श्याम तिवारी, रमाशंकर चौबे, प्रणव कुमार, दयाशंकर गुप्ता, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, विवेकानंद उपाध्याय, डॉ अशोक कुमार शामिल थे। रथ में जय भारत संघ टंडवा को प्रथम पुरस्कार, महाराणा प्रताप अखाड़ा को दूसरा और श्री राम मंडली पुरानी बाजार को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं झांकी में जय भवानी अखाड़ा रॉकी मोहल्ला को प्रथम, व्यावसायिक संघ अखाड़ा को दूसरा और आदर्श नगर सुखवाना को तीसरा स्थान प्राप्त किया। जुलूस में श्री राम अखाड़ा नवादा मोड को प्रथम स्थान, देवी धाम सहिजना को दूसरा स्थ...