मेरठ, सितम्बर 7 -- अनंत चतुर्दशी के अवसर पर तीरगरान दिगंबर जैन मंदिर से श्रीजी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथ पर सवार होकर निकले श्रीजी की लोगों ने आरती उतारी। शहर को तोरण द्वार और ध्वजों से सजाया गया। श्रीजी की रथयात्रा में चल रहे रथ पर सारथी अशोक जैन, खवासी महावीर जैन और कुबेर बनने का सौभाग्य सौरभ जैन को प्राप्त हुआ। हाथी के रथ पर सारथी शेखर जैन, खवासी सनद जैन और कुबेर बनने का सौभाग्य अरिहंत को प्राप्त हुआ। जिनवाणी रथ पर सारथी अनुज जैन, खवासी अनुभव जैन, कुबेर का सौभाग्य गौरव जैन को प्राप्त हुआ। यात्रा में सबसे आगे अहिंसा परमो धर्म का बैनर लेकर श्रद्धालु चल रहे थे। भजन गाकर और नृत्य कर यात्रा की शोभा बढ़ाई। यात्रा तीरगरान जैन मंदिर से प्रांरभ होकर बजाजा, सर्राफा बाजार, वैली बाजार, घंटाघर, जैन धर्मशाला, रेलवे रोड होते हुए जैन मंदिर, ...