प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। बाघंबरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी का रामदल शनिवार को भव्यता के साथ निकला। डीएम मनीष कुमार वर्मा व कमेटी के अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारियों ने सब्जी मंडी, लेबर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में राम-लक्ष्मण का पूजन कर उनकी आरती उतारी। वहां से रथ पर प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता को विराजमान कराकर मठ बाघंबरी गद्दी ले जाया गया। जहां विधिविधान से प्रभु श्रीराम को तिलक लगाकर उनकी आरती की गई। फिर रामदल ने प्रस्थान किया। इस मौके पर भाजपा शहर अध्यक्ष संजय गुप्त, कुंज बिहारी मिश्र, रामजी पांडेय, रामनरेश तिवारी पिंडीवासा, नरेंद्र शुक्ल, हरेंद्र सिंह, डॉ. पंकज मिश्र, राम आश्रय दुबे, आशु द्विवेदी, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे। एक दर्जन कलात्मक चौकियों का रहा आकर्षण रामदल में एक दर्जन कलात्...