जामताड़ा, जून 28 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। शुक्रवार की शाम कुंडहित मुख्यालय सहित प्रखंड के कई गांवों में सजे धजे रथ पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सवार होकर मौसी बाड़ी के लिए निकल पड़े। रथ यात्रा शुरू होते ही पूरा इलाका भगवान के जय जयकार से गूंजायमान हो उठा। रथ के आगे पीछे भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़े। ढोल करताल और शंख ध्वनि के बीच लोग भगवान का सुमिरन करते हुए बड़ी तादाद में भक्त रथयात्रा में शामिल हुए। लोग विशेष कर महिलाएं घरों से बाहर निकाल कर रथ को छूने खींचने का प्रयास करने लगे और रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना आरती उतार कर मंगल कामनाएं करने लगे। इस अवसर पर पारंपरिक और भव्य रथ मेला शुरू हो गया। कुंडहित मुख्यालय के माझपाड़ा तथा लोहारपाड़ा के दो-दो रथ एक साथ दुर्गा मंदिरो से निकालकर बरमसिया मोड़ होते हुए वापस ...