धनबाद, जून 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता मंदिरों में गुरुवार को नेत्र उत्सव मनाया गया। शुक्रवार को प्रभु जगन्नाथ एकांतवास से बाहर आएंगे। भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर निकलेंगे। धनबाद शहर में छह स्थानों से रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस्कॉन की ओर से सरायढेला जगन्नाथ अस्पताल से गोल्फ ग्राउंड तक रथ यात्रा निकाली जाएगी। गोल्फ ग्राउंड में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर में पुरी मंदिर की तर्ज पर नेत्र उत्सव मनाया गया। इस्कॉन जगजीवर नगर से गुरुवार को रथयात्रा के मार्ग पर नगर संकीर्तन किया गया और धनबादवासियों को रथ यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। गोल्फ ग्राउंड में 29 जून तक महोत्सव का आयोजन होगा। दुर्गा मंडप श्री जगन्नाथ अस्पताल के सामने से स्टीलगेट, सरायढेला, हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक होत...