जौनपुर, सितम्बर 27 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर में श्री रामलीला समिति मड़ियाहूं की ओर से नौ दिनों तक श्री राम रथ निकाले जाने के दौरान रास्ते में रथ के सामने एक वाहन आ जाने से नाराज श्री रामलीला समिति के लोगों ने पांच मिनट के लिए रथ रोक दिया। क्षेत्राधिकारी के समझाने पर रथ अपने गंतव्य पर ले गए। श्री रामलीला समिति मड़ियाहूं की ओर से शुक्रवार को पांचवें दिन तीन बजे गोला बाजार से निकलकर रानीपुर तिराहा शिवाजी नगर जा रहा था। रथ जैसे ही भगत सिंह तिराहे पर पहुंचा था सामने से एक वाहन आ गया। जिसको लेकर समिति के सदस्य नाराज हो गए। रथ को वहीं रोककर विरोध प्रकट करने लगे। क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह के समझाने पर रथ अपने गंतव्य को रवाना हुआ। विरोध करने वालों में श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष नागेश निगम, अनिल निगम, राहुल गुप्ता, ल...