रांची, सितम्बर 13 -- रांची। लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से रांची के रथिन भद्रा को पर्यावरणीय स्थिरता में नवाचार की श्रेणी में क्षेत्रीय विजेता चुना गया है। उन्हें फोर्ब्स इंडिया : वी सर्व इंडिया अवॉर्ड के तहत यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। ईस्ट एवं नॉर्थ जोन रीजनल अवॉर्ड्स सेरेमनी लखनऊ में 29 सितंबर को वे सम्मानित होंगे। रथिन भद्रा टीम भुवानम के जरिए जल संरक्षण पर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि उन सभी का है, जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया और हमेशा प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...