पलामू, जून 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी सह मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में शुक्रवार को श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र जी और बहन सुभद्रा जी की रथयात्रा निकली। भक्त भक्तगण भगवान का दर्शन पाकर और उनके रथ की डोरी को खींचकर आगे बढ़ाते हुए भावविह्वल हो गए। महिला-पुरुष, बच्चे-बुढ़े सभी उम्र के भक्त रथारूढ़ भगवान जगन्नाथ का एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे। भक्त स्वयं की प्रेरणा से भगवान जगन्नाथ का जयकारा लगा रहे थे। मेदिनीनगर के कोर एरिया, चैनपुर बाजार क्षेत्र और रेड़मा क्षेत्र में रथयात्रा महोत्सव दोपहर से शाम तक आनंद की वर्षा होती रही। मेदिनीनगर के पुलिस लाइन रोड हरे कृष्ण निवास से शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में मेदिनीनगर शाखा के नेतृत्व में धूमधाम से रथ यात्रा निकाली...