रांची, जुलाई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। जगन्नाथपुर रथयात्रा मेले में शनिवार को मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की गयी। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने 96 खाद्य पदार्थों की जांच मोबाइल फूट टेस्टिंग लैब से की। इसमें एक मिठाई दुकान में खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल नहीं होने वाले रंग पाए गए। उक्त दुकान की 24 किलो मिठाई को नष्ट कराया गया। वहीं, चाट के तीन स्टॉल से सात किलो छोला में अखाद्य रंग पाए जाने पर उसे नष्ट किया गया। सभी दुकानदारों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बेचने और सफाई रखने के निर्देश दिए गए। जांच टीम में कीर्ति नंदा, चंदन खरवार, सुधांशु रंजन, शिव नंदन यादव, सजल श्रीवास्तव और मधुसूदन दास शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...