रांची, जून 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान और रथयात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा के मद्देनजर 26 और 27 जून को जगन्नाथपुर और इसके आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसमें 700 से अधिक पुलिस फोर्स को लगाया जाएगा। इसमें आईआरबी, जिला बल, महिला और रैप के जवान शामिल रहेंगे। इसके अलावा तीन डीएसपी और आधा दर्जन से ज्यादा थानेदारों के अतिरिक्त क्यूआरटी की भी तैनाती रहेगी। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा पूरी सुरक्षा की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी थानेदारों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। गुरुवार की सुबह से ही हटिया डीएसपी इलाके के सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है। यह भी कहा गया है कि मेला के दौरान या फिर उससे पहले कोई व...