प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। इस्कॉन प्रयागराज की ओर से रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भव्यता के साथ निकाली गई। सिविल लाइंस के दयानंद मार्ग स्थित बार काउंसिल उप्र के कार्यालय के सामने मंदिर के अध्यक्ष अच्युत दास, मेयर गणेश केसरवानी व अनुयायियों ने विधिविधान से भगवान की आरती उतारी और फूलों से सुसज्जित आकर्षक रथ पर भगवान, बलभद्र व सुभद्रा को विराजित किया। रथयात्रा के आगे-आगे आकर्षक वेशभूषा में चल रहीं महिलाएं व अनुयायी हरि नाम संकीर्तन 'हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे का जप करते हुए चल रहे थे तो जगह-जगह जनमानस को प्रभु जगन्नाथ को अर्पित भोग का प्रसाद वितरित किया जाता रहा। रास्ते में रथ की रस्सी खींचने के लिए अनुयायी उत्साहित दिखे। यात्रा हीरा हलवाई चौराहे पर पहुंची तो प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वहां पर...