नई दिल्ली, जून 27 -- ओडिशा के पुरी में जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ शुक्रवार को रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत हुई। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ् व उनके भाई-बहन के रथों को मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर तक खींचा। वार्षिक महोत्सव में भाग लेने के लिए दुनियाभर से लोग लाखों की संख्या में तीर्थ नगरी पहुंचे। हर तरफ हरि बोल व जय जगन्नाथ के उद्घोष सुनाई दे रहे थे। महोत्सव के पहले दिन शाम करीब 4 बजे सबसे पहले भगवान बालभद्र, फिर देवी सुभद्रा और सबसे बाद में भगवान जगन्नाथ् अपने-अपने रथों पर सवार हुए। मंदिर के सिंह द्वार से शुरू हुई रथयात्रा में श्रद्धालुओं ने बड़ी ही आस्था से करीब तीन किलोमीटर दूर श्री गुंडिचा मंदिर तक भगवान के रथों को खींचा। रथ खींचने वालों में प्रमुख रूप से ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कमभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी...