वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी। नगर निगम ने रथयात्रा बैजनत्था मार्ग पर पैचवर्क करा दिया है। जिससे यहां अब आवागमन सुगम हुआ है। करीब छह माह से यह मार्ग बदहाल था। इस रास्ते पर यातायात का काफी दबाव है। मां कामाख्या मंदिर, बैजनाथ मंदिर के अलावा शिक्षा संकाय बीएचयू के विद्यार्थियों तथा विनायका, बिरदोपुर, भेलूपुर आने जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इसका उपयोग करते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में 18 नवंबर को रथयात्रा बैजनत्था मार्ग की बदहाली को प्रकाशित किया गया था। 'यहां पर एक किलोमीटर तक ढूंढ़े नहीं मिलता समतल रास्ता' शीर्षक से प्रकाशित खबर में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। रथयात्रा से इस लिंक मार्ग पर मुड़ते ही सड़क की बदहाली लोगों के लिए मुसीबत बन जाती थी। पूरे रास्ते पर ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण अक्सर वाहन पलटने से यात्री चोटिल ह...