जमशेदपुर, जून 27 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समस्त जिलावासियों को रथयात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के आशीर्वाद जिले में समरसता, सौहार्द की भावना और प्रबल बनाएं। उपायुक्त ने इस अवसर पर नागरिकों से परंपराओं का सम्मान करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। जिले के विभिन्न भागों में रथयात्रा महोत्सव के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को लेकर संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...