गढ़वा, जून 28 -- फोटो रंका तीन: रंका, प्रतिनिधि। रंका अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को रथयात्रा धूमधाम से संपन्न हो गया। रथ यात्रा में अनुमंडल मुख्यालय के अलावा आसपास के गांव के लोग भी उत्साह के साथ शामिल हुए। रंका में राजपरिवार की ओर से काफी समय से रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के आकर्षक और मनभावन तरीके से सजे रथ को खींच कर मौसी बाड़ी तक पहुंचाने की भक्तों में होड़ सी लगी थी। रथयात्रा को लेकर सुबह से भी लोगों में उत्साह का माहौल था। ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई भैया बलभद्र के साथ रथ पर सवारी कराने वालों पर कभी भी विपत्ति नहीं आती है। इसी मान्यता के कारण कई लोग रथ को छूने और धक्का देने के लिए भी बेताब रहते हैं। रंका राज परिवार के परंपरानुसार राजपुरोहितों के द्वारा ठाकुरबाड़...