रांची, जून 21 -- रातू, प्रतिनिधि। रथयात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को रातू किला में बैठक आयोजित की गई। प्रशासनिक बैठक में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, महाराजा पुत्री माधुरी मंजरी देवी ने रथ मेला के सफल आयोजन के संचालन के लिए कई सुझाव दिए। रथ मेला में दुकान लगानवालों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए वोलंटियर तैनात रहेंगे। वहीं मेला में होनेवाली भीड़ को देखते हुए वाच टावर लगाने और माइक लाइट की व्यवस्था करने, पेयजल की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रथ यात्रा के मार्ग पर बने गड्ढों में स्टोन डस्ट डालने, आसपास मांस, मछली और शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। वहीं यातायात व्यवस्था गम बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट करने, चिकित्सा सुविधा के लिए मेला परिसर में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने, मेल...