धनबाद, जून 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता रथयात्रा की तैयारी पूरे धनबाद में हो रही है। इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के लिए धनबाद की युवा क्लासिकल सिंगर अर्चना आश्रिता ने संस्कृत में भजन गाया है। एक दिन पहले ऑनलाइन यूट्यूब पर जारी किए गए भजन को 24 घंटे में ही एक हजार से अधिक लोगों ने सुन लिया है। जेके सिन्हा मेमोरियल इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के प्रिंसिपल डॉ बी जगदीश राव की बेटी अर्चना बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। वायलिन में महारत अर्चना क्लासिकल सिंगिंग भी करती है। हर साल जन्माष्टमी, रथयात्रा जैसे त्यौहार के पहले इस्कॉन कमेटी के आग्रह पर वह अपना भजन तैयार करती है। अर्चना अभी एसएसएलएनटी कॉलेज में एमकॉम की छात्रा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...