नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुल 9 ग्रह होते हैं, जिनका गहरा असर हर व्यक्ति की जिंदगी पर पड़ता है। ग्रहों के मुताबिक ही रत्न धारण करने पड़ते हैं। रत्न शास्त्र में ऐसे कई रत्न बताए गए हैं, जो बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली माने जाते हैं और ये ग्रहों के विपरीत प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। इन्हीं रत्न में से एक है हीरा और दूसरा ओपल। मान्यता है कि इन्हें धारण करने से सोई हुई किस्मत जाग जाती है। ये रत्न किसी ना किसी ग्रह से जुड़े होते हैं, जिसका असर जातकों पर पड़ता है। साथ ही यह रत्न कुछ विशेष राशियों के लिए ज्यादा उत्तम माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि हीरा और ओपल पहनने के नियम और फायदे क्या-क्या है?हीरा रत्न ज्योतिष के मुताबिक हीरा शुक्र ग्रह से जुड़ा रत्न माना जाता है। यह प्रेम, सुंदरता, लग्जरी जीवन, क...